Saturday, 22 June 2013

आओ बढ़ाएँ प्रकृति-प्रेम

Webdunia
 

Change LanguageDownload
 


वेबदुनिया में और भी...



सुझाव/प्रतिक्रियामित्र को भेजिएयह पेज प्रिंट करें
 
आओ बढ़ाएँ प्रकृति-प्रेम






- प्रियंका शा

NDND
जिस प्रकृति में हमने जन्म लिया,
आओ बचाएँ उस अमूल्य गोद को।

उजड़ न जाए कहीं इस थल-जल-नभ से,
ईश्वर के दिए इस अमूल्य धन से,
उसका वो हरियाली का आँचल,
जो महकाता था हर घर-आँगन।

जिस प्रकृति से जीवन बना है सरल
क्यों बन गया वह अब इतना विरल,
आओ सजाएँ आज फिर इसकी कोख,
प्रेम के फूल खिलाएँ हम इसकी गोद।

चारों दिशाओं में हो लहराता आँचल,
हरा-भरा हो हर घर-आँगन
पूजे गंगा-जमुना-सरस्वती को
जिसने दिया जीवन जन-जन को ।

सागर की हर लहर से उठती हैं यह आस,
प्रेम से हो अब प्रकृति का सृजन और साज,
ईश्वर के दिए इस अमूल्य धन को,
पूजते रहें हम बारम्बार।







और भी
आँखों का हरापन बचाने के लिए
घटते जंगल, बढ़ती मुसीबतें
दुनिया पर घुमड़ते खतरे के बादल
एक पेड़ की कहानी सुनें- अंतिम
एक पेड़ की कहानी सुनें-4
एक पेड़ की कहानी सुनें-3



विश्व पर्यावरण दिवस फोटो गैलरी
और फ़ोटो...



वेबदुनिया बहस
बढ़ते उद्योग धंधों से देश के विकास से ज्यादा पर्यावरण का विनाश हो रहा है?
बहस में भाग लीजिए बहस मुख्य पृष्ठ

No comments:

Post a Comment