Sunday, 23 June 2013

जन्म दिन Hindi SMS

जन्म दिन Hindi SMS

दोस्त तू है मेरा सबसे प्यारा;
मुबारक हो तुझे जन्म दिन मेरा यारा;
तुझको ना लगे कभी नज़र;
और हमेशा खुश रहे तेरा यह चेहरा।
दोस्त तू है मेरा सबसे प्यारा; 
मुबारक हो तुझे जन्म दिन मेरा यारा; 
तुझको ना  लगे  कभी नज़र; 
और हमेशा खुश रहे तेरा यह चेहरा।
दोस्ती इम्तिहान नहीं प्यार मांगती है;
नज़र सिर्फ आपका दीदार मांगती है;
जिंदगी अपने लिए तो कुछ भी नहीं लेकिन;
आपके लिए दुआएं हजार मांगती है।
जन्मदिन की शुभकामनाएं।
दोस्ती इम्तिहान नहीं प्यार मांगती है; 
नज़र सिर्फ आपका दीदार मांगती है; 
जिंदगी अपने लिए तो कुछ भी नहीं लेकिन; 
आपके लिए दुआएं हजार मांगती है। 
जन्मदिन की शुभकामनाएं।
ये दिन ये महीना ये तारीख जब जब आई;
हमनें कितने प्यार से जन्मदिन की महफ़िल सजाई;
हर शमां पर नाम लिख दिया दोस्ती का;
इसकी रौशनी में चाँद जैसी तेरी सूरत है समाई;
मेरी तरफ से आपको जन्मदिन की बधाई।
ये दिन ये महीना ये तारीख जब जब आई; 
हमनें कितने प्यार से जन्मदिन की महफ़िल सजाई; 
हर शमां पर नाम लिख दिया दोस्ती का; 
इसकी रौशनी में चाँद जैसी तेरी सूरत है समाई; 
मेरी तरफ से आपको जन्मदिन की बधाई।
देखो कैसे मटकते हो;
कितना उछल के चलते हो;
माना कि आपका जन्मदिन है;
फिर इतना क्यों फुदकते हो।
हैप्पी बर्थडे!
देखो कैसे मटकते हो;<br/>
कितना उछल के चलते हो;<br/>
माना कि आपका जन्मदिन है;<br/>
फिर इतना क्यों फुदकते हो।<br/>
हैप्पी बर्थडे!
हम आपके दिल में रहते हैं;
इसलिए हम हर दर्द सहते हैं;
कोई हमसे पहले विश न कर दे आपको;
इसलिए अडवांस में हैप्पी बर्थडे कहते हैं।
जन्म दिन मुबारक।
हम आपके दिल में रहते हैं; 
इसलिए हम हर दर्द सहते हैं; 
कोई हमसे पहले विश न कर दे आपको; 
इसलिए अडवांस में हैप्पी बर्थडे कहते हैं। 
जन्म दिन मुबारक।
जन्मदिन के शुभ अवसर पर;
भेंट करूँ क्या उपहार तुम्हें;
बस ऐसे ही स्वीकार कर लेना;
मेरा लाखों लाखों प्यार तुम्हें।
जन्म दिन की बहुत बहुत बधाई।
चाँद से प्यारी चांदनी;
चांदनी से भी प्यारी रात;
रात से प्यारी जिंदगी;
और जिंदगी से भी प्यारे आप।
जन्म दिन की ढेरों शुभ कामनाएं।
चाँद से प्यारी चांदनी; 
चांदनी से भी प्यारी रात; 
रात से प्यारी जिंदगी; 
और जिंदगी से भी प्यारे आप। 
जन्म दिन की ढेरों शुभ कामनाएं।
बहुत बहुत मुबारक हो ये समां;
आपसे दूर हूँ स्वीकार कीजिए ये संदेश;
भरा रहे दामन आपका पार से;
और सजे खुशियों से आपका सारा जहाँ।
जन्म दिन मुबारक।
हम आपके जन्मदिन पर देते हैं यह दुआ;
हम और तुम मिलकर न होंगे कभी जुदा;
जीवन भर साथ देंगे अपना है यह वादा;
तुझ पर जान भी देंगे अपना है ये इरादा।
जन्मदिन की मंगलमय कामनाएं।
हर लम्हा आपके होठों पे मुस्कान रहे;
हर गम से आप अनजान रहें;
जिसके साथ महक उठे आपकी जिंदगी;
हमेशा आपके पास वो ही इंसान रहे।
जन्मदिन मुबारक।
हर लम्हा आपके होठों पे मुस्कान रहे; 
हर गम से आप अनजान रहें; 
जिसके साथ महक उठे आपकी जिंदगी; 
हमेशा आपके पास वो ही इंसान रहे। 
जन्मदिन मुबारक।
To receive Hinglish SantaBanta SMS daily on your Tata Docomo GSM mobile, dial *444*975# from your phone.
1234

Quotes

A man in the house is worth two in the street.

Trivia

In 2002, Bruce Willis purchased 12,000 boxes of Girl Scout cookies for American troops that were stationed throughout the Middle East.

Graffiti

If one synchronized swimmer drowns, do the rest have to drawn too?

No comments:

Post a Comment